Stop Hair Fall: तेजी से टूट रहे हैँ बाल, तो बस इस तरह से करें पत्तियों को इस्तेमाल
Stop Hair Fall: बालों का टूटना बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गया है, इसके पीछे का कारण है कि एक तो हार्मोनल हो सकते हैँ। तो दूसरा धूल मिट्टी के कारण भी हो सकते हैँ। वहीं, आज कल जिस तरह से केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बढ़ गया है
इस कारण भी बालों का टूटना बहुत ही ज्यादातर कॉमन हो गया है। लेकिन अगर आप बालों के टूटने को कंट्रोल करना चाहते हैँ तो इस तरह से करें एलोवेरा का इस्तेमाल बालों का टूटना हो जाएगा पूरी तरह से बंद।
बालों के टूटने कि समस्या को कम करने के लिए आपको एक कटोरी लेनी है और उसमें तीन चम्मच एलोवेरा जेल और दो बड़े चम्मच प्याज का रस मिलाएं। फिर इसे अच्छे से फेंटकर स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। इसके तक़रीबन एक या दो घंटे बाद बालों को धो लें। प्याज का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाएगा और एलोवेरा स्कैल्प को पोषण देगा और उन्हें सॉफ्ट बनाएगा। इस तरह अगर आप करेंगे कि हेयर फॉल बंद हो जाएगा।
एलोवेरा और दही का इस तरह से करें इस्तेमाल
बालों को टूटने और सफ़ेद होने से बचाने के लिए आपको दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल और लगभग तीन चम्मच दही को मिलाएं और इसे बालों में करीब एक घंटे तक लगाकर रखें, फिर अपने बालों को अच्छे से धो लें। दही बालों को मुलायम और मजबूत बनाता है साथ ही एलोवेरा हेयर फॉल को रोकता है। दो बार लगाएंगे तो असर अपने आप पता चलने लगेगा।
बालों को टूटने से बचाने के लिए और हेयर फॉल रोकने के लिए एलोवेरा जेल में आपको दो चम्मच नींबू का रस मिला होगा फिर इसे अच्छे से प्रॉपर बालों की जड़ों पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अच्छी तरह धो लें। नींबू का रस डैंड्रफ स्कैल्प को बैक्टीरिया से बचाएगा और साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी। ये बालों के बपीएच को भी बैलेंस करेगा। आप देखेंगे कि इस तरह बाल झड़ना और टूटना दोनों ही बंद हो जाएगा साथ ही बाल दिन प्रतिदिन मजबूत हो जाएंगे।