भारत में शुरू होगी Starlink इंटरनेट सेवा, जानें कितनी होगी कीमत और कौन-कौन से देश कर रहे इंतजार
स्टारलिंक की वेबसाइट के अनुसार कंपनी अमेरिका, यूके, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड समेत यूरोप के तमाम देशों में मौजूद है. मार्च 2025 तक स्टारलिंक ने 18 अफ्रीकी देशों में आधिकारिक तौर पर लोकल सर्विसेज शुरू कर दी है.

एलन मस्क की कंपनी SpaceX के लिए 2025 की गर्मियों की शुरुआत भारत में बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। स्टारलिंक (Starlink) को अब आधिकारिक रूप से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) से लाइसेंस मिल गया है। यह उपलब्धि न केवल मस्क की कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है, बल्कि भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट के भविष्य को भी नया आयाम देने वाली है।
भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की दौड़ में अब Starlink भी शामिल हो गया है। यूटेलसैट वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस के बाद स्टारलिंक तीसरी कंपनी है जिसे भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा देने की अनुमति मिली है। यह लाइसेंस कंपनी को देश में अपने कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू करने की दिशा में लगभग फिनिश लाइन तक ले आया है।
दुनियाभर में Starlink की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, स्विट्जरलैंड जैसे यूरोपीय देशों से लेकर मार्च 2025 तक अफ्रीका के 18 देशों में यह सेवा शुरू हो चुकी है। अमेरिका में Starlink अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा देता है, जिसे हाइकर्स, यात्रियों और यहां तक कि नावों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूके में Starlink तीन प्रमुख प्लान पेश करता है – रेजिडेंशियल, बिजनेस (प्रीमियम), और RV (मूविंग व्हीकल्स के लिए)। रेजिडेंशियल प्लान की कीमत £75 प्रति माह है, वहीं डिवाइस की कीमत £460 है। प्रीमियम बिजनेस प्लान £150 प्रति माह पर आता है, लेकिन इसमें डिवाइस की कीमत काफी ज्यादा £2410 है। RV प्लान की कीमत £95 प्रति माह है और डिवाइस वही £460 की रहती है। इसके अलावा इंस्टॉलेशन और टैक्स के तौर पर £40 अतिरिक्त देने होते हैं।
अमेरिका में Starlink के रेजिडेंशियल प्लान $80 से $120 प्रति माह के बीच हैं, जबकि रोमिंग प्लान $50 से $165 तक जाते हैं। हार्डवेयर की कीमत $349 से शुरू होती है। वहीं, जर्मनी और ऑस्ट्रिया जैसे यूरोपीय देशों में यह सेवा €50 प्रति माह में उपलब्ध है और ऑस्ट्रेलिया में AU$139 में।
हालांकि, कुछ देशों में Starlink की सेवाएं अभी तक लॉन्च नहीं की गई हैं। चीन, रूस, बेलारूस, उत्तर कोरिया, ईरान, अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों में कंपनी का कोई इरादा नहीं है। लेकिन पाकिस्तान, यूएई, सऊदी अरब, थाईलैंड, तुर्की और वियतनाम में Starlink भविष्य में अपने कदम रखने की योजना बना रही है।
अब जब Starlink भारत में लॉन्च के बेहद करीब है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी यहां किन प्लान्स के साथ एंट्री करती है और उसकी प्राइसिंग क्या रहती है.