Special train: फरवरी में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-शेड्यूल

Special train।रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने फरवरी में यूपी, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फरवरी मेंअलग-अलग तिथि को किया जाएगा। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से टिकट बुकिंग करा सकते हैं।
Special train।फरवरी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने का भी फैसला किया गया है, यह ट्रेन 6 फरवरी के दिन जबलपुर से होकर चलेगी।
यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
गाड़ी संख्या 08588 विशाखापत्तनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल ट्रेन विशाखापत्तनम से मंगलवार चार फरवरी को रात 10.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1.55 बजे रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया समेत मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 7.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08587 गोरखपुर-विशाखापत्तनम कुंभ स्पेशल, गोरखपुर से शुक्रवार सात फरवरी को शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 3.05. बजे उमरिया, शहडोल, अनूपपुर,बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 3.55 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09555 भावनगर टर्मिनस-बनारस 16 व 20 फरवरी को भावनगर से सुबह 5 बजे रवाना होगी, और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09556 बनारस-भावनगर टर्मिनस 17 और 21 फरवरी को रात 7:30 बजे बनारस से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे भावनगर पहुंचेगी।यह महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, फतेहपुर, प्रयागराज समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 09537 राजकोट-बनारस ट्रेन 06,15 और 19 फरवरी को राजकोट से सुबह 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09538 बनारस-राजकोट ट्रेन 07, 16 और 20 फरवरी को बनारस से शाम 07.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 04.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09591 बेरावल-बनारस मेला ट्रेन 22 फरवरी को बेरावल से रात 10.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09592 बनारस-बेरावल ट्रेन 24 फरवरी को बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 09.00 बजे बेरावल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04613 कटड़ा से सुबह 3:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04614 फाफामऊ से कटड़ा के लिए 19 तथा 24 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन संख्या 04614 फाफामऊ से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात दस बजे कटड़ा पहुंचेगी।
फरवरी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने का फैसला किया है, यह ट्रेन 6 फरवरी के दिन जबलपुर से होकर चलेगी।
यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
08 रात और 09 दिनों की इस यात्रा में वाराणसी, प्रयागराज (महाकुंभ), गंगासागर, कोलकाता और पुरी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
यात्रियों को रु. 24,500/- प्रति व्यक्ति (SL- इकॉनामी श्रेणी), रु. 34,400/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 42,600/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी) किराया देना होगा।
भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा भी शामिल है।