Special Train – नवरात्र में मां बमलेश्वरी का दर्शन हुआ आसान, रेलवे ने दी ये खास सुविधा
Special Train -प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अस्थायी ठहराव दिया गया हैं ।Special Train
इसी प्रकार आज से डोंगरगढ एवं दुर्ग के बीच एक मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 07 से 12 अक्टूबर, 2024 तक प्रदान की गयी है । जो इस प्रकार है :-Special Train
08764/08765 डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल की सुविधा प्रदान की गयी है जिसकी समय सारणी इस प्रकार है Special Train