दुर्ग में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं और कोई भी अपात्र नाम सूची में शामिल न रहे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह पुनरीक्षण कार्य 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करेंगे।

9 दिसंबर को प्रकाशित होगी मसौदा सूची
कलेक्टर ने बताया कि 9 दिसंबर 2025 को मसौदा मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 8 जनवरी 2026 तक नागरिक नाम जुड़वाने, हटाने या सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 6 पूर्ण और 2 आंशिक क्षेत्र शामिल हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 1520 से बढ़ाकर 1742 कर दी गई है। जिले में कुल 14.52 लाख मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 7.18 लाख पुरुष, 7.33 लाख महिलाएं और 55 अन्य मतदाता शामिल हैं।

कलेक्टर ने जारी किए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर
मतदाता सहायता के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बीएलओ के सहयोग के लिए राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी नियुक्त किए जा रहे हैं, जबकि एनएसएस, एनसीसी, आजीविका दीदी, मितानिन और स्वास्थ्यकर्मी अभियान में सहयोग करेंगे।

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि पारदर्शिता, शुद्धता और समावेशिता इस अभियान की प्राथमिकता है, ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो सके। प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, योगिता देवांगन, एसडीएम हितेश पिस्दा, उत्तम ध्रुव सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।