सोनम के 3 फोन खोलेंगे राजा की हत्या के ‘राज’, एक फोन इंदौर में हुआ था एक्टिव; फिर फंस गई ‘लेडी किलर’

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पुछताछ में पता चला है कि सोनम रघुवंशी तीन फोन इस्तेमाल करती थी. अब यही तीनों फोन मर्डर केस के राज खोलेंगे. ये भी पता चला है कि आरोपी आकाश ने सोनम के फोन नष्ट किए. हालांकि अब बताया जा रहा है कि एक फोन इंंदौर में एक्टिव हुआ था.

जानकारी के अनुसार, राजा की हत्या के बाद से सोनम के तीनों फोन गायब थे. हत्या के बाद सोनम ने आकाश को अपना फोन दिया था, जिसके बाद आकाश ने सोनम के फोन को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि मर्डर स्पॉट पर ही सोनम ने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए थे, जबकि अपने पति राजा का फोन उसने खुद तोड़ा था. इसके बाद विशाल ने उसे खाई में फेंक दिया था.

सोनम ने किया था फोन एक्टिव

वहीं जो फोन इंदौर में एक्टिव हुआ था, वो राजा की हत्या के एक दिन बाद ही हुआ था. इस फोन को सोनम ने ही एक्टिव किया था. वॉट्सऐप चेक करने के लिए सोनम ने अपना सिम एक्टिव किया था और ये ही उसकी आखिरी भूल थी. मेघालय पुलिस फोन रिकवरी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. इंदौर, गुवहाटी और यूपी के कई जिलो में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

सोनम ने अपना जुर्म किया कुबूल

वहींं मेघालय पुलिस ने मंगलवार को क्राइम सीन पर घटना रिक्रीएट कराई. पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. वहीं इस हत्याकांड में अब एक और नाम सामने आ रहा है. नाम है संजय वर्मा. बताया जा रहा है सोनम रघुवंशी की संजय वर्मा से घंटों बात होती थी.

हालांकि फिलहाल संजय वर्मा का फोन बंद आ रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, एक मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा 119 फोन किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *