सोनम ने दिया सिग्नल, फिर हुआ पहला वार, खून देख… राजा रघुवंशी की हत्या में अब हुए अनसुने खुलासे

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को 26 दिन बीत चुके हैं. 2 जून को राजा की लाश शिलॉन्ग की पहाड़ियों में स्थित खाई से मिली थी. उनकी हत्या करने वाले पांचों आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में हैं, जिनमें से एक राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है. मंगलवार को पुलिस सभी आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची. वहां मर्डर सीन रीक्रिएट किया गया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

शिलॉन्ग एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है कि राजा की हत्या के वक्त सोनम मौके पर ही थी और उसी ने हत्या करने का सिग्नल दिया था. मंगलवार को मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों को सीन रिक्रिएशन के लिए चेरापूंजी के वेई सावडोंग वाटरफॉल लेकर पहुंची. बारिश के बीच पुलिस ने आरोपियों से सीन रीक्रिएशन करवाया गया.

शिलॉन्ग एसपी विवेक सिएम ने बताया- रीक्रिएशन सफल रहा हैऔर हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही है. एसपी विवेक सिएम ने बताया कि राजा पर पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ने किया था. दो हथियार वारदात में इस्तेमाल किए गए थे जिनमें से एक बरामद हो चुका है.

सोनम ने दिया था राजा को मारने का सिग्नल

एसपी विवेक सिएम ने बताया- जिस वक्त राजा की हत्या हुई सोनम साथ में थी उसने ही पार्किंग लॉट में पहुंचने के बाद राजा को मारने का सिग्नल दिया था. राजा पर जब वार हुआ तो सोनम उसके सामने खड़ी थी. राजा की दाईं तरफ विशाल खड़ा था और बाईं ओर आकाश खड़ा था. जैसे ही विशाल ने राजा पर पहला वार किया तो खून निकलने लगा और खून देखकर सोनम मौके से दूर चली गई थी. इसके बाद आरोपियों ने राजा की हत्या की और शव को नीचे खाई में फेंक दिया था. इतना ही नहीं सोनम और विशाल ने ही राजा का फोन तोड़कर फेंका था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *