Six pcs officers got promotion-पति IPS, पत्नी बन गईं IAS… जानिए कौन हैं रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी

Six pcs officers got promotion/झारखंड कैडर के छह नॉन स्टेट सिविल सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही झारखंड को छह नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं. आईएएस रैंक में प्रमोशन पाने वाली झारखंड कैडर की छह नॉन स्टेट सिविल सेवा के अधिकारियों में झारखंड पुलिस के डीआईजी सह रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह भी शामिल हैं.
Six pcs officers got promotion/इसके साथ ही छह नए आईएएस अधिकारियों में तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जिसमें कंचन सिंह, प्रीति रानी, सीता पुष्पा, राजेश प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा और धनंजय कुमार सिंह शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को वर्ष 2023 की रिक्तियों की वजह से प्रोन्नति दी गई है.
किसको-किसको मिला प्रमोशन?
Six pcs officers got promotion/आईएएस रैंक में प्रोन्नत किए गए अफसरों में महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ कंचन सिंह, सीता पुष्पा और प्रीति रानी शामिल हैं, जबकि ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता रहे विजय कुमार सिन्हा, वहीं श्रम एवं नियोजन विभाग के अफसर धनंजय कुमार सिंह और राजेश प्रसाद शामिल हैं.
Six pcs officers got promotion/बता दें कि आईएएस रैंक में प्रमोशन पाने वाली सीता पुष्पा रांची के कांके की रहने वाली हैं, जबकि वर्तमान में वह लोहरदगा जिला की समाज कल्याण पदाधिकारी हैं, जबकि उनके पति रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अधिकारी हैं. आईएएस रैंक में प्रमोशन पाने वाली कंचन सिंह के पति चंदन कुमार सिन्हा आईपीएस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में रांची के एसएसपी हैं.
पति को मिला डीआईजी का प्रमोशन तो पत्नी बनीं आईएएस
Six pcs officers got promotion/बता दें कि वर्ष 2025 पति-पत्नी दोनों के लिए सौगात लेकर आया. साल की शुरुआत के साथ आईपीएस पति चंदन कुमार सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी, जबकि पत्नी कंचन सिंह अब आईएएस अधिकारी बन गई हैं. यूपीएससी यानी केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इसके लिए कुल 21 लोगों का इंटरव्यू लिया था. इनमें से छह को ही प्रोन्नति मिल पाई है.
अब नए सिरे से होगी आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग
यूपीएससी ने उन छह अफसरों की लिस्ट अपनी अनुशंसा के साथ झारखंड सरकार को भेजी थी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इन अफसरों की नए सिरे से बतौर आईएएस पोस्टिंग होगी.