Shukra Nakshatra Parivartan 2024-शुक्र के ज्येष्ठा नक्षत्र में आने से किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…

Shukra Nakshatra Parivartan 2024: दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। शुक्र को धन-वैभव, सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, आकर्षण, प्रेम, स्वास्थ्य, तेज़ बुद्धि और जरूरी सुख-सुविधाएं आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है।
बता दें कि शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर भी हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि इस समय शुक्र अनुराधा नक्षत्र में विराजमान है। लेकिन दिवाली से पहले वह बुध के नक्षत्र ज्येष्ठा में प्रवेश करने वाले हैं। शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। आइए जानते हैं शुक्र के ज्येष्ठा नक्षत्र में आने से किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…
27 अक्टूबर को सुबह 1 बजकर 15 मिनट पर ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 7 नवंबर तक इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। बुध के स्वामित्व ज्येष्ठा नक्षत्र में शुक्र के आने से कुछ राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होता है। इसके साथ ही जीवन में कई तरह की खुशियों आगमन होता है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में शुक्र ग्यारहवें और चौथे भाव के स्वामी है और इस राशि में सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही नए मित्र बन सकते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। इससे आपको अपने करियर में एक उड़ान मिल सकती है। इसके साथ ही व्यापार में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। अपने प्रतिद्वंदियों को को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। रचनात्मक क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों को लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। अपनी मधुर वाणी से वरिष्ठ अधिकारियों को प्रसन्न कर सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में शुक्र चौथे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के ऊपर शुक्र के साथ बुध की भी विशेष कृपा हो सकती है। आपके कार्यक्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। धन कमाने के कई योग बन सकते हैं। इसके साथ ही भविष्य के लिए भी बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। इसके साथ ही रिश्तों में खुशियां आ सकती है।