खूबसूरत फैमिली तस्वीरें पोस्ट कर शरवरी वाघ ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बॉलीवुड की उभरती शानदार अभिनेत्री शरवरी वाघ ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की प्यारी सी झलक भी दिखाई है।

शरवरी वाघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की एक झलक शेयर की, जिसमें वह दीपावली का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। शरवरी ने दीपावली पर परिवार के साथ पोज देते हुए तीन तस्वीरें शेयर कीं।

पहली दो तस्वीरों में अभिनेत्री परिवार के साथ नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर काफी मजेदार है, जिसमें अभिनेत्री का पालतू डॉगी उनके पिता पर उछलता नजर आ रहा है।

इस तस्वीर में उनका पूरा परिवार हंसता और अभिनेत्री एकदम सरप्राइज नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “मेरी दुनिया का केंद्र, मैं कौन हूं और मैं क्या बनना चाहती हूं, इसका कारण! मेरी आई, बाबा, कस्तू, एरी और मिसो। पारिवारिक तस्वीर कैसी होती है। हम सभी की ओर से आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं शुभ दीपावली।” शरवरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शेयर की गई ताजा तस्वीरों में वह लहंगे में नजर आई थीं, जो अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए थे।

तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दीपावली लुक के लिए देसी मसाला मेरा पसंदीदा फ्लेवर है और केला वेफर्स! कल शाम मुझे शानदार महसूस कराने के लिए अबू जानी और संदीप खोसला का शुक्रिया! यह वाकई मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा लुक है!” इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ‘अल्फा में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग में वह व्यस्त हैं।

अल्फा फिल्म में शरवरी के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ‘द रेलवे मैन’ फेम शिव रवैल ने किया है। आलिया और शरवरी दोनों ही कश्मीर के खूबसूरत नज़ारों में फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं। शरवरी वाघ और आलिया भट्ट की यह फिल्म अगले साल 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)