पूरे मध्य प्रदेश पर छाया मानसून… इंदौर, देवास, रतलाम और उज्जैन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

इंदौर । मध्य प्रदेश में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और दिन में कुछ समय के लिए बारिश की हल्की फुहारे ही बरसी। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट बरकरार रही।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऊपरी हवा का चक्रवात गुजरात में सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरब सागर से आ रही नमी के कारण मंगलवार को दक्षिण पश्चिमी मप्र में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान कुछ समय के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक ऊपरी हवा चक्रवात दक्षिण मध्य उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। वहां से द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड से उड़ीसा से होते हुए बंगाल की खाड़ी से जा रही है।

इसके प्रभाव से विदिशा, रायसेन, सीहोर में भारी वर्षा होने की संभावना है। वही गुना अशोक नगर , ग्वालियर बहुत भारी वर्षा व श्योपुरकला, शिवपुरी में कही-कही अत्यंत भारी होने की संभावना है।

ग्वालियर में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट

 

इस बीच, ग्वालियर से खबर है कि पिछले दिनों की तरह ही सोमवार को भी मानसून की बौछारें ने भिगो दिया। दोपहर 12 बजे के आसपास 10 मिनट के लिए बौछारें गिरीं, लेकिन उसके बाद आसमान में बादलों और सूरज के बीच धूप-छांव का खेल चलता रहा। इसके चलते उमस ने परेशान किया।

हालांकि पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात नौ बजे से फिर से बूंदाबांदी और बौछारों का क्रम शुरू हो गया, जिसके कारण उमस से राहत रही।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी शहर में भारी वर्षा का यलो अलर्ट है। शहर में मानसून पिछले चार दिन से मेहरबान बना हुआ है। रविवार को जहां सुबह के समय तेज वर्षा हुई, तो वहीं सोमवार को भी दोपहर व रात को हुई वर्षा ने गर्मी से राहत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *