सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी भी 25600 से नीचे; क्यों बाजार में आई बिकवाली?

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली नजर आई। 

Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को दबाव दिखा। कमजोर वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 500 अंक या 0.6% टूटकर 83,459 पर और निफ्टी 165 अंक यानी 0.64% फिसलकर 25,597.65 पर पहुंच गया।

टाइटन, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे, जिनमें 2% तक तेजी दिखी। वहीं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 3% तक गिरावट रही। आखिर क्यों मंगलवार को बाजार में गिरावट आई

FII की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार से पैसे निकालना जारी रखे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने करीब 1883 करोड़ के शेयर बेचे। यह 29 अक्टूबर से लगातार चौथा दिन रहा, जब एफआईआई ने बिकवाली की। पिछले चार दिनों में उन्होंने कुल 14269 करोड़ की सेलिंग की है।

कमजोर ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में कमजोरी रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स लाल निशान में रहे। अमेरिका के फ्यूचर्स मार्केट में भी 1% से ज्यादा की गिरावट रही, जिससे वॉल स्ट्रीट में भी कमजोर शुरुआत के संकेत मिले।

कमजोर तिमाही नतीजे

बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ स्थिर रही है, लेकिन आईटी सेक्टर के नतीजे कमजोर आए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2026 में कमाई की रफ्तार सीमित रह सकती है। हालांकि फाइनेंशियल ईय़र 2027 में 15% सुधार की उम्मीद है।

IT शेयरों में कमजोरी

अमेरिकी आर्थिक डेटा कमजोर आने और फेड अधिकारियों के अलग-अलग संकेतों के कारण आईटी सेक्टर दबाव में रहा। टीसीएस और इंफोसिस के शेयर 1% तक टूटे। निफ्टी की साप्ताहिक डेरिवेटिव्स एक्सपायरी से पहले ट्रेडर्स ने पोजिशन एडजस्ट की, जिससे दिनभर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखा।

(प्रियंका कुमारी)