सेंसेक्स डे लो से 400 अंक उछला, निफ्टी भी 25900 से ऊपर; क्यों शेयर बाजार में आई रिकवरी

Indian Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मंदी रही। 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला। शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर बाद निवेशकों के रुख में बदलाव आया और बाजार ने खोया हुआ ग्राउंड कुछ हद तक वापस पा लिया। विदेशी संकेतों और फेड रेट कट की उम्मीदों ने बाजार को सहारा दिया।

बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,227 अंक से उभरकर 84,628 अंक पर बंद हुआ। यह सोमवार के मुकाबले 150 अंक या 0.18% की हल्की गिरावट रही। एनएसई निफ्टी भी शुरुआती फिसलन से संभला और 25,936 अंक पर बंद हुआ, जो सिर्फ 30 अंक या 0.11% की गिरावट है।

क्यों बदला बाजार का मूड?

फेड रेट कट की उम्मीदें: निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक पर है। उम्मीद है कि फेड 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती करेगा। इससे ग्लोबल लिक्विडिटी बढ़ेगी और भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश आकर्षक बनेगा।

अमेरिका-चीन ट्रेड टॉक से उम्मीदें: वॉशिंगटन और बीजिंग के अधिकारियों की सकारात्मक टिप्पणियों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। दोनों देशों के बीच प्रारंभिक सहमति बनने की बात कही जा रही, जिससे आने वाली बैठक में डील की दिशा में प्रगति की उम्मीद है।

मंथली एक्सपायरी का असर: निफ्टी डेरिवेटिव्स की मंथली एक्सपायरी के चलते दिनभर में उतार-चढ़ाव बना रहा, क्योंकि ट्रेडर्स अपनी पोजिशन नए सीरीज में रोलओवर कर रहे थे।

वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट: इंडिया विक्स 2% घटकर 12.12 पर आ गया, जो निवेशकों की घबराहट में कमी का संकेत है। इससे इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिला।

ग्लोबल मार्केट का सपोर्ट: एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग के इंडेक्स बढ़त में रहे, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया में हल्की कमजोरी दिखी। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जिससे घरेलू बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला।

(प्रियंका कुमारी)