उज्जैन में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
उज्जैन। उज्जैन शहर में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक कक्षा 12वीं तक के समस्त स्कूल रविवार को भी लगेंगे। सोमवार को छुट्टी रहेगी। ऐसा, भगवान महाकाल की हर वर्ष सावन-भादौ मास के प्रति सोमवार निकलने वाली परंपरागत सवारी की वजह से होगा।
प्रशासन ने इसका निर्णय ले लिया है, एक-दो दिन में लिखित आदेश भी जारी हो जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सवारी वाले दिन सामान्यत: कई मार्गाें को वन-वे किया जाता है।
कई मार्गों से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाती है। भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में शिक्षक एवं विद्यार्थियों को परेशानी न हों, इसलिए नगर निगम सीमा के समस्त स्कूलों की सोमवार के दिन छुट्टी रखने और इसके एवज में रविवार को स्कूल संचालन का निर्णय लिया है। गत वर्षों में भी इस तरह का निर्णय लिया गया था।