School Holiday : सार्वजनिक अवकाश हुआ घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय

School Holiday:आने वाले 12 नवंबर की तारीख को जबलपुर में देवउठनी ग्यारस के मौके पर अवकाश की घोषणा कर दी गई है इस दिन छात्रों के लिए छुट्टी रहेगी यानी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस वगैरा इस मौके पर बंद रहेंगे हालांकि बैंक इस दिन खुला रहेगा और सामान्य तौर पर कामकाज होता रहेगा।

अक्टूबर खत्म होने के बाद अब नवंबर के महीने में भी त्योहारों और छुट्टियों का सिलसिला जारी है। जहां छात्रों को 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक दिवाली की लंबी छुट्टियां मिली थी वहीं अब 12 नवंबर को भी कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जबलपुर में जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा 12 नवंबर को देव प्रबोधिनी की एकादशी अथवा देवउठनी ग्यारस के लिए स्थाई अवकाश की घोषणा की गई है।

12 नवंबर की तारीख को जिले के सभी स्कूल, कालेज और दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं। कलेक्टर की ओर से यह सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक सौगात है

कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार 12 नवंबर मंगलवार को जबलपुर जिले में देवउठनी ग्यारस के पर्व के कारण छुट्टी रहेगी। साल 2024 का यह जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश होने वाला है इससे पहले भी कलेक्टर की ओर से दो स्थानीय अवकाश घोषित किया जा चुके हैं।

जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए इस आदेश पत्र के मुताबिक, जिले के बैंकों, कोषालयों और उप-कोषालयों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है यानी देवउठनी ग्यारस के अवसर पर जिले भर के सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर तो बंद रहेंगे लेकिन इस दिन बैंकों, कोषालयों और उप-कोषालयों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा वे बंद नहीं होंगे।