School Education-आज समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले में संचालित सभी योजनाओं की विभागवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल, सर्व एसडीएम , तहसीलदार सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
School Education-बैठक में कलेक्टर जयवर्धन ने जिले में धान खरीदी की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने खसरा सत्यापन , टोकन जारी करने, बारदाना कलेक्शन, सहकारी समिति की गतिविधि और मिलर संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस योजना अंतर्गत सभी अधिकारियों को समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिए। आवास निर्माण में शीघ्रता लाने के लिए उन्होंने आवास मित्रों की भर्ती शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के आवासों का सभी स्तरों पर शत प्रतिशत जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए।
School Education-कलेक्टर श्री जयवर्धन ने राजस्व प्रकरणों का जायजा लेते हुए फौती नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजन करने के दिए निर्देश। इस सम्बन्ध में लापरवाही करने वाले पटवारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह द्वारा किए जा रहे कार्य, एस एल आर एम सेंटर में सेग्रीगेशन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में सभी स्कूलों में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश, जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
School Education-शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीएमश्री स्कूल के सम्बन्ध में जानकारी ली और व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन , न्योता भोजन और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के प्रगति की समीक्षा की। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र बनवाने के स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कृषि विभाग अंतर्गत उन्होंने बीज वितरण एवं बीज प्रोडक्शन योजना की जानकारी ली। उन्होंने केसीसी और हर गांव में सहकारी समिति बनाने की योजना के सम्बन्ध में चर्चा की।
School Education- इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि, सॉइल हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड और ई केवाईसी, जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान, चिरायु योजना, राशन कार्ड निर्माण की स्थिति, विश्वकर्मा योजना का जायजा लिया।
उन्होंने आंगनबाड़ी की स्थिति, बच्चों में कुपोषण की स्थिति और महतारी वंदन योजना की जानकारी ली। उन्होंने विकलांगों का यू डी आई डी कार्ड बनाने के साथ हितग्राहियों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं अद्यतन करवाने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों उन्होंने निः क्षय मित्र बनवाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किए।