SBI Amrit Kalash Scheme Details

SBI Amrit Kalash Scheme Details: देश की सबसे बड़ी बैंक में शुमार एसबीआई के द्वारा शानदार सेविंग स्कीम को पेश किया जा रहा है। एसबीआई की इस स्कीम में 400 दिनों तक निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें बैंक की इस स्कीम में जल्द से जल्द निवेश करें, इसमें निवेश करने के लिए 7 दिन का समय बचा है।

SBI Amrit Kalash Scheme Details/हम जिस स्कीम बात कर रहे हैं इसमें एसबीआई अमृत कलश स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। बैंक के द्वारा इस स्कीम को 2023 में शुरु किया गया था। ग्राहक लगातार निवेश कर रहे थे इसलिए बैंक के द्वारा इसकी समयावधि को बढ़ा दिया गया था।

SBI Amrit Kalash Scheme Details/आपको बता दें एसबीआई की 400 दिन वाली एफडी स्कीम काफी खास है। इस एफडी स्कीम में साधारण ग्राहकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज और बुजुर्गों को 7.60 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा। ये दरें रेगुलर एफडी स्कीम से 30 बीपीएस ज्यादा हैं।

SBI Amrit Kalash Scheme Details/वहीं जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम में एनआरआई और देशावासी दोनों के लिए ओपन की गई है। इसमें जमा और रिन्यू होने वाले दोनों शामिल हैं और ये 2 करोड़ रुपये से कम की टर्म डिपॉजिट पर भी लागू होती है।

इसमें मिलने वाले लाभ/SBI Amrit Kalash Scheme Details

वहीं इस स्कीम में निवेश करने के बाद ग्राहक मंथली, तिमाही, छमाही आधार पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। स्पेशल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज मैच्योरिटी पर प्रदान किया जाएगा।

मैच्योरटी के बाद ब्याज पर टीडीएस भी कटने के बाद खाते में जमा होता है।इसके अलावा इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टीडीएस कटौती होगी। अगर आप टीडीएश में छूट चाहते हैं तो आप फॉर्म 15जी और 15एच जा कर सकते हैं। स्कीम में लोन की भी सुविधा प्राप्त होती है। इसमें निकासी भी ऑप्शन प्राप्त होता है।

कैसे करें निवेश

वहीं इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप एसबीआई की ब्रांच में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई योनों ऐप के जरिए से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यदि आप इस शानदार स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो 30 सितंबर 2024 से पहले निवेश जरुर कर लें।