Sarkari Naukari: रायगढ़ जिले में फार्मासिस्ट ग्रेड-02, डे्रसर ग्रेड-1, डे्रसर गे्रड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पुरूष, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला एवं डार्करूम असिस्टेंट के पद पर भर्ती किए जाने हेतु अनंतिम मेरिट सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया था।
Sarkari Naukari: दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अपलोड किया गया है।
Sarkari Naukari: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. बी. के. चन्द्रवशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ के आरोग्यम सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विकासखण्ड के सेक्टर सुपरवाईजर शामिल हुए।
सीएमएचओ डॉ.चन्द्रवंशी ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा ने फाइलेरिया रोग के निदान के साथ आगामी होने वाले सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुुए लोगों को लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत फाईलेरिया दवाई खिलाने हेतु समस्त सुपरवाईजरों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने जैविक नियंत्रण हेतु समस्त स्वास्थ्य संस्था स्तर पर लार्वा भक्षी मछली के संवर्धन हेतु हेचरी का निर्माण के संबंध में चर्चा की गई ताकि जिले में डेंगू मलेरिया एवं अन्य मच्छरों के लार्वा के पनपने को नियंत्रित किया जा सके।
प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी के द्वारा मलेरिया, फाईलेरिया एवं डेंगू बीमारी के रोकथाम एवं नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे मलेरिया, फाईलेरिया एवं डेंगू बीमारी के कारण, लक्षण, उपचार, चिकित्सकीय परामर्श एवं इलाज संबंधित निदान के बारे में चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। समस्त सुपरवाईजरों को अपने-अपने सेक्टरों में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन प्रशिक्षक व मितानिनों को प्रशिक्षित करते हुए कार्यक्रम की निरंतर मानिटरिेंग एवं सुपरविजन करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनता को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा, बैगा गुनिया सम्मेलन एवं व्हीएचएनडी बैठक हेतु भी विशेष सुझाव डॉ. टी.जी. कुलवेदी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के इस अवसर पर पी.डी. बस्तिया (जिला प्रबंधक-शहरी), निर्मल प्रसाद, श्री गौतम प्रसाद सिदार व्ही.बी.डी. टेक्नीकल सुपरवाइ्र्रजर, प्रीती शर्मा (एफएलए) के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।