RPF कांस्टेबल को ‘भलाई’ पड़ गई भारी, बदमाशों ने किया हमला, जैसे-तैसे बचाई जान

बिलासपुर: आरपीएफ के आरक्षकों ने हंगामा कर रहे युवकों को रोका तो बदमाशों ने उन पर चेन और अन्य हथियार से हमला कर दिया। आरक्षकों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई। आरक्षकों ने अपने साथियों और डायल 112 की टीम को कॉल कर बुलाया। तब उनकी जान बच सकी। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मकान के बाहर टहल रहे थे दोनों कांस्टेबल
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत गुलहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शंकरपुर में रहने वाले अवधेश प्रजापति आरपीएफ में आरक्षक हैं। सोमवार की रात वे अपने साथी आरक्षक ऋषि कुमार के साथ दोस्त दीपक के सूने मकान में सोने के लिए आए थे। रात करीब 11 बजे वे मकान के बाहर टहल रहे थे। पास में ही कुछ लड़के आपस में गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर रहे थे। आरक्षकों ने युवकों को समझाईश देते हुए वहां से जाने के लिए कहा।
बदमाशों ने कांस्टेबल पर किया हमला
तब युवकों ने आरक्षकों से हुज्जतबाजी शुरू कर दी। एक युवक ने लोहे की चेन से आरक्षक पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरक्षकों ने मकान में छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान आरक्षक ने डायल 112 और अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। तब आरपीएफ के जवान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जवानों ने वहां पूछताछ की तब पता चला कि आरोपित युवकों का नाम लक्की नेताम, अजय, रोहित सभी गणेश नगर के रहने वाले हैं। आरक्षक ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।