पहली बार रेवेन्यू 100 बिलियन डॉलर के पार, सुंदर पिचाई बोले- 'माइलस्टोन क्वार्टर'

Google Revenue 2025

Google Revenue 2025

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सीईओ सुंदर पिचाई के नेतृत्व में अल्फाबेट ने 2025 की सितंबर तिमाही में 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.2 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने महज तीन महीनों के अंदर 100 बिलियम डॉलर का आंकड़ा पार किया है।

इस सफलता को लेकर, सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे ‘माइलस्टोन क्वार्टर’ कहा है। पिचाई ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हम पहली बार 100 बिलियन डॉलर की तिमाही हासिल की है, जिस में हमारे हर बड़े बिजनेस क्षेत्र में डबल डिजिट ग्रोथ हुई। पांच साल पहले हमारा क्वार्टरली रेवेन्यू 50 बिलियन डॉलर था।’ यह नंबर दिखाते हैं कि गूगल के कोर प्रोडक्ट्स जैसे सर्च इंजन, क्लाउड, और यूट्यूब ने AI पर बढ़ते फोकस के साथ कितनी तेजी से स्केल किया है।’