Ration card holder: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर

Ration card holder।बिहार के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मार्च 2024 के बाद से बनवाए गए नए राशन कार्ड धारक को अब आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा।

Ration card holder।यह जानकारी बिहार के अलग-अलग जिलों के आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयकों ने दी है।

Ration card holder।जानकारी के अनुसार, जिन धारकों ने मार्च 2024 के बाद राशन कार्ड बनवाया है वे अब आयुष्मान कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है।

राशन कार्ड धारक सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ पोर्टल जाकर आपका नाम चेक कर सकते है और फिर आप कॉमन सर्विस सेंटर से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुक क्षेत्र के वीएलई या आशा से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के के लिए जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां जाकर राशन कार्ड की मदद से धारक आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

बता दे कि अबतक फरवरी 2024 से पहले के राशन कार्डधारी परिवारों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था, लेकिन अब मार्च 2024 से अब तक नया राशन कार्ड बनाने वाले कार्डधारियों की सूची भी एनएचए पर अपलोड की गई है।

विभाग का आदेश भी आ गया है कि मार्च 2024 के बाद राशन कार्ड बनाये लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।वरिष्ठ नागरिक आधार नंबर से लिंक मोबाइल लेकर आशा या वीएलई से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

इस योजना के अंतर्गत परिवारों को 5 लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच दिए जाने की व्यवस्था है।

Leave a Comment

close