Ranu Sahu, माया वारियर की न्यायिक रिमांड 17 तक बढ़ी

ईडी की विशेष कोर्ट ने कोरबा के डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस अधिकारी Ranu Sahu और माया वारियर की न्यायिक रिमांड 17 दिसंबर तक बढ़ा दी।

वहीं निलंबित आईएएस रानू साहू कोल घोटाले में जेलयाफ्ता है और निलंबित है। इस घोटाले के सहयोगी मनोज द्विवेदी को भी आज कोर्ट में पेश किया गया। मनोज द्विवेदी पर रानू साहू के साथ मिलकर NGO के माध्यम से DMF के करोड़ों रुपए गबन का आरोप है।

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा के कलेक्टर के पद पर थीं।फिर वह फरवरी 2023 तक रायगढ़ के कलेक्टर रही। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं।

माया वारियर के घर और दफ्तर पर ED ने छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्होंने डीएमएफ घोटाले में माया वारियर की गिरफ्तारी की।

आरोप है कि डीएमएफ के पैसे आदिवासी विकास विभाग को देने के नाम पर बड़े पैमाने पर गबन किया गया।

Leave a Comment

close