राजनाथ का बिहार में शंखनाद: भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र… बोले- मोदी ही हैं ‘विकास पुरुष’

भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को उसका खोया हुआ गौरव केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही लौटा सकती है. पटना की पावन धरती पर आयोजित इस बैठक में राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के लिए कहा.

 

भाजपा का उद्देश्य केवल सरकार चलाना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र का निर्माण

राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि सुदृढ़ नेतृत्व, साफ नीयत और स्पष्ट नीति के साथ भारत बदल सकता है. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का उद्देश्य केवल सरकार चलाना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है. हमारी नीतियां हर वर्ग के विकास के लिए हैं, ताकि हर व्यक्ति को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले.’

विपक्ष का एकमात्र मकसद सत्ता में बनें रहना: राजनाथ

उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों का एकमात्र मकसद सत्ता में बने रहना है. वहीं भाजपा का लक्ष्य हर नागरिक के लिए गरिमामय जीवन सुनिश्चित करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता को समझाएं कि भाजपा केवल सरकार नहीं चलाती, बल्कि समाज का निर्माण भी करती है.

बिहार की ऐतिहासिक धरती से प्रेरणा

राजनाथ सिंह ने पटना को विचार, ज्ञान और जनक्रांति की भूमि बताया. उन्होंने कहा कि ‘यह वही पाटलिपुत्र है, जहां चाणक्य ने राजनीति के सिद्धांत रचे, आर्यभट्ट ने गणित और खगोल में भारत को विश्व गुरु बनाया और सम्राट अशोक ने शांति का संदेश दुनिया तक पहुंचाया.’ इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को बिहार के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य के निर्माण में जुटने का आह्वान किया.

मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाएं

रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘मोदी मिशन’ के वाहक बनें और मोदी सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. बिहार भी तब तेजी से प्रगति करेगा, जब केंद्र और राज्य में एनडीए की विचारधारा और कार्यशैली होगी.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर दिन राष्ट्र निर्माण की साधना में जुटे रहने वाला योद्धा बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय सक्रिय नहीं होते, बल्कि हर पल बिहार और भारत के लिए काम करते हैं.

आगामी चुनावों की रणनीति

यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह समय संगठन को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं के संकल्प को जन आंदोलन में बदलने का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वर्णिम बिहार के निर्माता बताते हुए कहा कि ‘आप सिर्फ पार्टी के सदस्य नहीं, बल्कि हमारी विचारधारा के योद्धा और बिहार निर्माण की नींव भी हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *