Rajasthan News: सहायक आचार्यः एप्लाइड आर्ट विषय के साक्षात्कार का परिणाम जारी

Rajasthan News/जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के अन्तर्गत एप्लाइड आर्ट विषय के साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी की गई।इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव बताया कि उक्त विषय की लिखित परीक्षा के परिणाम दिनांक 13 अगस्त 2024 के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 19 एवं 20 सितंबर 2024 को किया गया। साक्षात्कार उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 5 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।