राजा रघुवंशी हत्याकांड : आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने कोर्ट के सामने नहीं कबूली हत्या की बात

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने कोर्ट के सामने हत्या की बात कबूलने से इनकार कर दिया। जब उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया तो वे कुछ नहीं बोले। जबकि इसके पहले शिलांग पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया था।
जानकारी के मुताबिक दोनों को मंगलवार को को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत है। इस मामले में एफएसएल रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
ठेकेदार-ब्रोकर और चौकीदार छह दिन की पुलिस रिमांड पर
ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस की एसआइटी ने ठेकेदार लोकेंद्र तोमर, प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को छह दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस सोनम रघुवंशी के आभूषण और पांच लाख रुपयों के संबंध में पूछताछ करेगी। विशेष जांच दल (एसआइटी) तीनों आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग लेकर पहुंचा था।
गुरुवार शाम पांच बजे पुलिस ने तीनों आरोपितों को शिलांग अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया। पुलिस की तरफ से शासकीय वकील तुषार चंदा ने तर्क रखे और पुलिस रिमांड की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपितों ने केस में महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट किए हैं।
बैग और मोबाइल जलाया
सिलोम जेम्स (महालक्ष्मी नगर) ने बैग और मोबाइल जलाया है। रुपयों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया है। पुलिस ने अभी तक 50 हजार रुपये नकद और पिस्टल ही बरामद की है। सोनम का लैपटाप, आभूषण, मोबाइल फोन और राजा की चेन के संबंध में पूछताछ करना बाकी है।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने छह दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी। पुलिस अब तीनों आरोपितों से शिलांग के उसी सदर थाने में पूछताछ करेगी जिसमें सोनम, राज, विक्की उर्फ विशाल, आकाश और आनंद से पूछताछ की गई थी।
सोनम और राज से सामना करवा सकती है एसआईटी
सिलोम ने विक्की उर्फ विशाल को फ्लैट किराए पर दिया था। उसने लोकेंद्र (मकान मालिक) के इशारे पर फ्लैट से सामान निकाला था। चौकीदार बलवीर अहिरवार ने उसकी मदद की थी। आरोपित एसआईटी को गुमराह कर रहे हैं। पुलिस सोनम और राज को दोबारा रिमांड पर लेकर आरोपितों से सामना करवा सकती है।