Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नवंबर के महीने में रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन,अजमेर-पुष्कर स्पेशल,नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली और बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों से गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र दिल्ली और यूपी के यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में सहूलियत मिलेगी।
Railway Special Trains :बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है ।बिलासपुर-कटनी के बीच के स्टेशनों पर चलने वाली 16 ट्रेनों को 20 नवंबर तक रद्द किया गया है।।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
नवंबर में MP समेत इन राज्यों से चलेगी स्पेशल ट्रेन/Railway Special Trains
- गाड़ी संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 17 नवंबर (रविवार )को सुबह 6 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 09094 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन सोमवार ( 18 नवंबर) को शाम 6:50 मिनट पर गोरखपुर से चलेगी। और बुधवार को वलसाड रात 1:50 मिनट पर पहुंचेगी। सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा,फरुर्खाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09643, अजमेर-पुष्कर स्पेशल 12 और 15 नवंबर को अजमेर से 09.30 बजे रवाना होकर 10.40 बजे पुष्कर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09644, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 12 और 15 नवंबर को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 09645, अजमेर-पुष्कर स्पेशल दिनांक 12 और 15 नवंबर को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 09646, पुष्कर-अजमेर स्पेशल 12 और 15 नवंबर को पुष्कर से 16.00 बजे रवाना होकर 17.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल 12, 14 और 17 नवंबर को मंगलवार, गुरुवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 23:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:05 बजे भुज पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 09038 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, शनिवार और सोमवार को भुज से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 13, 16 और 18 नवंबर, 2024 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09647, अजमेर-पुष्कर स्पेशल 13 और 14 नवंबर को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी। 09648, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 13 व 14 नवंबर को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव है।
- गाड़ी संख्या-05064 मऊ(यूपी) कोलकाता स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी।ट्रेन संख्या-05063 कोलकाता-मऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:00 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली एसी स्पेशल नई दिल्ली से रात 22.40 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन सुबह 06.40 बजे आगमन कर रात 21.00 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से रात 23.30 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन दोपहर 13.00 बजे आगमन कर नई दिल्ली 20.50 बजे पहुंचेगी।यह स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से दिनांक 12/15 नवम्बर को एवं मुम्बई सेन्ट्रल से 13/16 नवम्बर को चलेगी। नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य पलवल, मथुरा, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत पर रुकेगी।
20 नवंबर तक ये 8 जोड़ी ट्रेनें रद्द/Railway Special Trains
- 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (16-19 नवंबर 2024)2।
- 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (17-20 नवंबर 2024)।
- 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (15-19 नवंबर 2024)।
- 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (16-20 नवंबर 2024)।
- 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (18 नवंबर 2024)।
- 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)।
- 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (17 नवंबर 2024)।
- 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18 नवंबर 2024)।
- 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (14 नवंबर 2024)।
- 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (16 नवंबर 2024)।
- 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)।
- 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)।
- 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)।
- 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)।
- 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (16-19 नवंबर 2024)।
- 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (17-20 नवंबर 2024)