लव ट्राएंगल से शुरू हुआ झगड़ा, 3 महीने बाद बेल्ट से पीटा फिर घोंपा चाकू; मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रेम प्रसंग को लेकर 3 महीने पहले हुए विवाद में उस समय नया मोड़ आ गया जब मारपीट का यह मामला हत्या में बदल गया. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों ही पक्षों का जब आमना-सामना हुआ तो चार युवको ने एक युवक को घेरकर पहले उसे बेल्ट से पीटा और उसके बाद भी जब इनका मन नहीं भरा तो युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में बिरलाग्राम थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिरलाग्राम थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि तरुण सिंह उर्फ कान्हा पिता हनुमान सिंह भाटी निवासी दयानंद कॉलोनी अपने दोस्त मोहित रघुवंशी और विनोद गुजराती के साथ उपजेल खाचरोद में बंद निलेश पिता रामेंश्वर से मिलने गए हुए थे. वह निलेश से मिलकर विनोद को भद्रकाली मंदिर के पास छोड़ते हुए निलेश के वकील से मिलने कोर्ट जा रहे थे कि तभी तरुण और मोहित को जबरन कॉलोनी निवासी उमेंश उर्फ प्रिंस डाबी पिता सीताराम, हरीश पवार निवासी आजादपुरा, अर्जुन चौहान पिता कचरू निवासी किलकीपूरा और रवि पिता प्रकाश मीणा मिल गए.