लव ट्राएंगल से शुरू हुआ झगड़ा, 3 महीने बाद बेल्ट से पीटा फिर घोंपा चाकू; मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रेम प्रसंग को लेकर 3 महीने पहले हुए विवाद में उस समय नया मोड़ आ गया जब मारपीट का यह मामला हत्या में बदल गया. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों ही पक्षों का जब आमना-सामना हुआ तो चार युवको ने एक युवक को घेरकर पहले उसे बेल्ट से पीटा और उसके बाद भी जब इनका मन नहीं भरा तो युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में बिरलाग्राम थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिरलाग्राम थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि तरुण सिंह उर्फ कान्हा पिता हनुमान सिंह भाटी निवासी दयानंद कॉलोनी अपने दोस्त मोहित रघुवंशी और विनोद गुजराती के साथ उपजेल खाचरोद में बंद निलेश पिता रामेंश्वर से मिलने गए हुए थे. वह निलेश से मिलकर विनोद को भद्रकाली मंदिर के पास छोड़ते हुए निलेश के वकील से मिलने कोर्ट जा रहे थे कि तभी तरुण और मोहित को जबरन कॉलोनी निवासी उमेंश उर्फ प्रिंस डाबी पिता सीताराम, हरीश पवार निवासी आजादपुरा, अर्जुन चौहान पिता कचरू निवासी किलकीपूरा और रवि पिता प्रकाश मीणा मिल गए.

जिन्होंने पुराने विवाद को लेकर तरुण और मोहित पर हमला कर दिया. इस घटना के दौरान तरुण चारों युवकों के बीच अकेला फंस गया था. इन युवकों ने पहले तो तरुण को लात घुसो और बेल्ट से खूब पीटा और बाद में जब उनका मन नहीं भरा तो चाकु से गोदकर उसकी हत्या कर डाली. मोहित अपने दोस्तों की मदद से उपचार के लिए तरुण को जन सेवा अस्पताल ले गया था लेकिन डॉक्टरो ने अधिक खून बहने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया.

तीन आरोपी पकड़ाए एक की तलाश जारी

इस पूरे मामले में बिरलाग्राम थाना पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि तीन आरोपी उमेंश उर्फ प्रिंस, अर्जुन और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी हरीश की तलाश अभी जारी है.

करणी सेना की मांग- तोड़ो आरोपियों के मकान

इस हत्याकांड के बाद करणी सेना ने बिरलाग्राम थाने पहुंचकर आरोपियों के मकान तोड़ने को लेकर ज्ञापन दिया था. मृतक तरुण के परिजन आरोपियों के मकान टूटने के बाद ही तरुण का पोस्टमार्टम किए जाने की जिद पर अड़े हुए थे लेकिन बाद में अधिकारियों की समझाईश के बाद तरुण का पोस्टमार्टम करवाया गया. सीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक तरूण सीसीटीवी कैमरों की रिपेरिंग और इंस्टाल करने का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *