उज्जैन : पुष्पा-2 में एसपी भंवर सिंह शेखावत के दमदार रोल की दीवानगी कई पुलिसवालों के सिर चढ़कर बोल रही है। लेकिन उज्जैन के कांस्टेबल ने तो हद ही कर दी। एसपी शेखावत से इंस्पायर होकर कांस्टेबल रणवीर सिंह ने एक ऐसी रील बनाई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ कांस्टेबल रणवीर सिंह 1603 ने बिल्कुल पुष्पा के एसपी शेखावत की तरह गंजा होकर रील बनाई। कांस्टेबल ने पुलिस की वर्दी में थाने की टेबल के ऊपर पैर रखा और पुष्पा-2 के एसपी शेखावत के डॉयलाग प्ले किए। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।