खुर्सीपार स्टेडियम में शराब दुकान का विरोध:कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र यादव बोले- जब तक नहीं हटाई जाती दुकान, तब तक जारी रहेगा विरोध

भिलाई के खुर्सीपार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में नई शराब दुकान खुलने को लेकर विवाद गहरा गया है। इस दुकान का विरोध कर रहे वार्ड पार्षद भूपेंद्र यादव और उनके सहयोगियों को पहले सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जमानत मिलने के बाद अब पार्षद ने एक बार फिर शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को भूपेंद्र यादव ने एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित कई कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्टेडियम खेल गतिविधियों के लिए बना है, लेकिन वहां शराब दुकान संचालित की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्डवासियों के लगातार विरोध के बावजूद प्रशासन ने बलपूर्वक दुकान शुरू की। पार्षद ने स्पष्ट किया कि जब तक स्टेडियम परिसर से शराब दुकान नहीं हटाई जाएगी, तब तक वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जारी रखेंगे।
कलेक्टर और एसएसपी को गुमराह कर पार्षद की गिरफ्तारी
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन ने सामान्य सभा में दुकान न लगाने का निर्णय होने के बावजूद अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कलेक्टर और एसएसपी को गुमराह कर पार्षद की गिरफ्तारी कराई। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी और वार्डवासियों के हितों की लड़ाई लड़ेगी।
बता दें कि स्टेडियम परिसर में शराब दुकान की शुरुआत के बाद से क्षेत्र में विरोध लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खेल मैदान के पास शराब दुकान खुलने से माहौल पर नकारात्मक असर पड़ेगा और युवाओं में गलत प्रवृत्तियां बढ़ सकती हैं।









