शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, महिला शिक्षकों की शिकायत पर मचा हड़कंप; 5 शिक्षकों को नोटिस

जिले के शिक्षा विभाग के भीतर 20 से 30 ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप हैं, जिनमें संकुल समन्वयक, प्राचार्य और अन्य शिक्षक जुड़े हुए हैं। इन्हीं ग्रुप्स में कुछ अज्ञात नंबरों से अश्लील सामग्री प्रसारित की गई।

राजनांदगांव/राजनांदगांव जिले के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब शिक्षकों के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक अश्लील वीडियो प्रसारित होने लगे। इस ग्रुप में कई महिला शिक्षक भी सदस्य थीं, जिन्होंने इस आपत्तिजनक हरकत पर कड़ी नाराजगी जताते हुए थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

जिले के शिक्षा विभाग के भीतर 20 से 30 ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप हैं, जिनमें संकुल समन्वयक, प्राचार्य और अन्य शिक्षक जुड़े हुए हैं। इन्हीं ग्रुप्स में कुछ अज्ञात नंबरों से अश्लील सामग्री प्रसारित की गई।

मामला सामने आते ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पी.एस. बघेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन पांच शिक्षकों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है, जिनके नंबर से वीडियो शेयर किए गए थे।

डीईओ बघेल ने शिक्षकों से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके मोबाइल से यह आपत्तिजनक सामग्री कैसे प्रसारित हुई। उन्होंने कहा कि विभाग गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह मामला साइबर हैकिंग से जुड़ा हो सकता है।

आशंका है कि कुछ शिक्षकों के मोबाइल पर एक संदिग्ध APK फाइल भेजी गई थी। इस फाइल को क्लिक करते ही उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया और हैकर ने उसी के जरिए ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो भेज दिए।शिक्षकों ने इस संबंध में साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हैकिंग का पैटर्न क्या था और वीडियो भेजने वाला व्यक्ति कहां से सक्रिय था।

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को निर्देश जारी करते हुए सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक, फाइल या वीडियो पर क्लिक न करने की सलाह दी है।