पुलिस ने 3 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, मंबुई में छिपे हुए थे आरोपी

जगदलपुर: बस्तर जिला पुलिस ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लाखों के फर्जीवाड़े मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश से तीन आरोपियों मो. इमरान अंसारी, निवासी ग्राम वलदहा पोस्ट करंजो थाना मार्गोमुण्डा जिला देवघर झारखंड, अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम, निवासी ग्राम काशीताड थाना कर्माटांड जिला जामताड़ा झारखंड और राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू बर्मन निवासी जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

गुरुवार को त्रिवेणी परिसर में पत्रकार वार्ता में एएसपी महेश्वर नाग व डीएसपी सायबर सेल गीतिका साहू ने बताया कि बीते दिनों प्रार्थी अमलेश कुमार ने थाना बोधघाट में अपने साथ ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि 21 जनवरी को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर से लोन के लिए फोन आया।

जिसे उसने नहीं चाहिए कहकर मना कर दिया था। उसी दिन शाम 04.18 बजे एक्सिस बैंक से उसके मोबाइल नंबर में ओटीपी आना चालू हुआ और 05.35 बजे उनके खाता से 500, 4,00000, 500 व तीन लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया।

मेल आईडी बदल कर किया फ्रॉड

जिसे एक्सिस बैंक जाने पर पता चला कि मेरे खाता में नेट बैकिंग के माध्यम से 7,33,013 रुपये ऋण लिया गया है, जबकि मैंने किसी भी प्रकार का लोन के लिए एप्लाई नहीं किया है। बैंक का स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि उनके मेल आइडी को चेंज कर अज्ञात व्यक्ति ने नेट बैकिंग के माध्यम से 7,33,3013 रुपये ऋण लेकर अन्य खाता में ट्रांसफर कर लिया था।

मुंबई पुलिस की मदद से पकड़े गए शातिर

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की विवेचना के दौरान विभिन्न बैंकों से जानकारी ली गई। विवेचना दौरान तीन आरोपितों को क्रमशः मुंबई व जामताड़ा, झारखंड से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान इस गैंग के अन्य तीन आरोपी जामताड़ा से फरार हो गए थे, जिनकी पतासाजी करने पर मुंबई में एक हाटल में ठहरने की जानकारी मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धरा गया।

ये सामान किए गए जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, नकदी 92,000 रुपये, विभिन्न एटीएम कार्ड कुल 56 नग बरामद किया है। जब्त सामग्री में 7 मोबाइल, 5 सिम, 14 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड एक लाख 25 हजार रुपये भी हैं।

3 पहले गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मास्टर माइंड अब्दूल मजीद के कहने पर म्यूल खाता खोलना व उसका उपयोग सायबर अपराध में करना स्वीकार किया। आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। मामले में तीन आरोपी अब्दुल मजीद, कार्तिकेय राय और संतोष कुमार को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *