Pension Case: पेंशन प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करें अधिकारी

Pension Case:कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर विभिन्न विभागों में लंबित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन में विलंब नहीं होना चाहिए और उनका निराकरण अविलंब और गंभीरता से करें।

Pension Case:कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सघन साफ सफाई की जा रही है। कलेक्टर ने सफाई के साथ साथ सभी शासकीय कार्यालयों में ’एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर कार्यालय परिसरों में पौधे रोपकर प्रकृति एवं पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Pension Case:बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणों में जल्द से जल्द राशि जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल को दिए। इसके अलावा जर्जर शासकीय भवनों और पुराने शासकीय वाहनों का डिस्मेंटल करने के भी निर्देश कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवंटनों को शीघ्रता से जारी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके अलावा वर्तमान में जारी वजन त्यौहार के तहत पोषण ट्रैकर एप में सभी जानकारी अपलोड करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार समय सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

close