पटना: पहले बेटा, अब पिता… 7 साल में दो मर्डर से बिखर गया खेमका परिवार; सेम पैटर्न से हुए कत्ल

बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पटना में बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. बदमाश अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए बैठे थे. जैसे ही खेमका कार से उतरे हमलावरों ने उनको गोली मार दी. वो आधी रात को अपने घर लौट रहे थे.
गुंजन के सिर और सीने में लगी थीं कई गोलियां
गुंजन खेमका की हत्या के लिए भी हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे. बताया जाता है कि गुंजन खेमका अपनी फैक्ट्री पहुंचे थे. इसके बाद जैसे ही फैक्ट्री में मौजूद गार्ड ने दरवाजा खोला हमलावरों ने कार की खिड़की से बंदूक सटाई और गुंजन खेमका पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गुंजन खेमका गाड़ी की अगली सीट पर थे. गाड़ी का शीशा बंद था. इसके बाद भी उनको सिर और सीने में कई गोलियां लगीं थी.
बेटे की मौत से टूट गए थे गोपल खेमका
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हए भाग गए थे. बेटे गुंजन की मौत ने पिता गोपाल खेमका को पूरी तरह से तोड़ दिया था. शुक्रवार को गोपल खेमका की भी हत्या कर दी गई. इस खौफनक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस कर रही गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच
पुलिस ने गोपाल खेमका के हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और एक कारतूस मिला है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी है. पुलिस ने गोपाल खेमका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.