राजनांदगांव के मरीजों को राहत, सीटी स्कैन के लिए महंगे शुल्क से मिलेगा छुटकारा, आसपास के जिलों को भी होगा लाभ

राजनांदगांव: जिले सहित आसपास के मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में महंगे शुल्क चुकाने की मजबूरी से राहत मिलने जा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में जल्द ही 128 स्लाइस की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन शुरू हो जाएगी। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे यह मशीन अस्पताल परिसर में पहुंच गई, जिससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों में उत्साह का माहौल है।
तेजी से हो रही है इंस्टॉलेशन की तैयारी
अस्पताल प्रबंधन ने मशीन इंस्टॉलेशन के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले ही कर लिया है। वहां तेजी से निर्माण, वायरिंग और बिजली कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कंपनी इसी माह के अंत तक मशीन का इंस्टॉलेशन पूर्ण कर देगी। इसके बाद मशीन का ट्रायल लिया जाएगा और फिर आम मरीजों के लिए सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।
राजनांदगांव ही नहीं, आसपास के जिलों को भी होगा लाभ
सीटी स्कैन मशीन लगने से मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद जैसे आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा। अभी तक इन क्षेत्रों के मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में महंगे शुल्क पर सीटी स्कैन करवाना पड़ता था, जो कई बार उनके लिए आर्थिक बोझ बन जाता था। मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा निःशुल्क अथवा अत्यंत रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
दो साल तक कंपनी करेगी संचालन
सीटी स्कैन मशीन का संचालन फिलहाल अस्पताल के स्टाफ द्वारा नहीं किया जाएगा। मशीन इंस्टाल करने वाली कंपनी से दो साल के लिए ऑपरेशन अनुबंध किया गया है। इस दौरान कंपनी के ट्रेंड टेक्नीशियन ही मशीन को ऑपरेट करेंगे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, टेक्नीशियन की सीधी भर्ती प्रक्रिया लंबी होती है, इसलिए फिलहाल यह व्यवस्था की गई है। भविष्य में आवश्यकतानुसार स्थायी टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी।
जिला अस्पताल में एक साल से बंद है सुविधा
गौरतलब है कि पूर्व में जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा थी, लेकिन बीते साल बारिश के दौरान मशीन में पानी भरने से यह खराब हो गई थी। एक साल बीतने के बाद भी मरम्मत नहीं हो सकी, जिससे मरीजों को निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। मशीन इंस्टॉल करने वाली कंपनी से दो साल का अनुबंध किया गया है, जिसके तहत वही ट्रेंड टेक्नीशियन मशीन को ऑपरेट करेंगे। अस्पताल प्रबंधन भविष्य में टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करेगा।
128 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन आ चुकी है, जिसे जल्द ही इंस्टॉल किया जाएगा। कंपनी से दो साल का अनुबंध हुआ है, जिसके तहत उनके टेक्नीशियन मशीन का संचालन करेंगे। डा. अतुल देशकर, अधीक्षक, मेडिकल कालेज अस्पताल, पेंड्री।