यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 28 जून को देर से चलेंगी 8 गाड़ियां, 29 जून को 6 ट्रेनें रद्द, देखे लिस्ट

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अधोसंरचना विकास का कार्य चल रहा है। जिस कारण आए दिन ट्रेनें लेट होती है और कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाता है। संरक्षा कार्यों के चलते कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर प्रभावित रहेगा।
रेलवे की ओर से सूचना दी गई है कि सिलियारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के बीच गर्डर लान्चिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए ट्रैफिक सह पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। 29 जून को छह ट्रेनें रद रहेगी। वहीं 8 ट्रेनें विलंब से चलेंगी।
28 जुन को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस: गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से
- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से
28 जून को देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
- 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस: चार घंटे देरी से
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: साढ़े तीन घंटे देरी से
- 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस: साढ़े तीन घंटे देरी से
- 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस: तीन घंटे देरी से
- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस: एक घंटे देरी से
29 जून को रद्द होने वाली गाड़ियां
- 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
- 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
- 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
- 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
- 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू
- 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू
गौरतलब है कि रायपुर रेल मंडल में लगातार विकास काम चल रहा है। ऐसे में आए दिन ट्रेनें रद्द होती हैं या देरी से चलती हैं। इस कारण से यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए रेलवे की ओर से यात्रियों इसकी सूचना जारी कर दी जाती है। लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को परेशान होना ही पड़ता है।
प्रयागराज-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का आरक्षण चार्ट अब 24 घंटा पहले
भारतीय रेलवे ने प्रयागराज-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बनाया है, जिसका आरक्षण चार्ट अब 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह पायलट प्रोजेक्ट गुरुवार को प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस से शुरू हुआ। यह पहल यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है। इसे धीरे-धीरे हमसफर, राजधानी, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट जैसी अन्य प्रीमियम ट्रेनों में लागू किया जाएगा।
अभी तक, ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट प्रस्थान से चार घंटे पहले और दूसरा चार्ट दो घंटे पहले तैयार होता था। नई व्यवस्था से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में अधिक समय मिलेगा। रेलवे के अनुसार, यह प्रणाली पहले हमसफर श्रेणी की ट्रेनों में लागू होगी और चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में विस्तारित होगी।
क्लोन ट्रेनें चलाने की योजना
इस व्यवस्था के बाद क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर की क्लोन एक्सप्रेस अब चलाई जा सकेगी। नई दिल्ली रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों में अगर अब लगातार प्रतीक्षा सूची फुल होने और रिग्रेट होने का क्रम शुरू होगा तो इन ट्रेनों में टिकट न ले पाने वाले व सीट आरक्षित न करा पाने वाले यात्री क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में अपना टिकट आरक्षित करा सकेंगे।
खचाखच भरी और लंबी वेटिंग वाली ट्रेनों के पीछे क्लोन ट्रेनों को चलाने की योजना लंबे समय से लंबित है। लक्ष्य के अनुरूप यह क्रियान्वित नहीं हो पा रही है। इसका कारण यही है कि रेलवे को आरक्षण सूची जारी होने के बाद यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार इतना समय ही नहीं मिलता की क्लोन ट्रेन को तत्काल शेड्यूल किया जा सके, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत, चार्ट प्रक्रिया आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में 24 घंटे पहले पूरी होगी।