शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी करने वाले पारस छाबड़ा कौन हैं? प्रेमानंद महाराज की शरण में भी पहुंचे थे

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला 28 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया है. शेफाली की मौत के बाद से उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस सभी काफी सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि रात अचानक सीने में दर्द उठने की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफाली की डेथ के बाद से सोशल मीडिया पर उनका और एक्टर पारस छाबड़ा का एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें एक्टर ने शेफाली की मौत की भविष्यवाणी की थी.

रियलिटी शो और टीवी सीरीयस से अपनी कमाल की पहचान बनाने वाले पारस छाबड़ा शेफाली की मौत के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, पारस खुद का पॉडकास्ट करते हैं, जिसमें कुछ वक्त पहले शेफाली शामिल हुई थीं. इस दौरान पारस और उनके बीच कई सारी बातों को लेकर चर्चा हुई थी. जिसमें पारस ने एक्ट्रेस की कुंडली पढ़ने की बात का जिक्र करते हुए उनकी मौत की भविष्यवाणी की थी. जो क्लिप के तौर पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बिग बॉस में दोनों थे साथ

पारस ने शेफाली से बताया था कि उनकी कुंडली जिस तरह की है, वैसे लोगों की मौत अचानक ही होती है. शेफाली और पारस दोनों ही सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा रह चुके हैं. शो में भी दोनों की बॉन्डिंग देखी गई थी. पारस के बारे में बात की जाए, तो उन्होंने एक्टिंग के साथ ही साथ मॉडलिंग में भी किस्मत आजमाया है. जिसमें उन्होंने सक्सेस हासिल किया था. हालांकि, इससे पहले कवर फैक्ट्री, कॉल सेंटर, कैब सर्विस, जिम, सैलून, कोल्ड स्टोरेज जैसी जगहों पर काम किया है.

प्रेमानंद महाराज से मिले

पारस को ग्लैमर की दुनिया में साल 2012 में पहचान हासिल हुई थी. उन्होंने पहला कदम डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ से रखा था, जिसमें उन्हें लोगों ने पसंद किया था. पारस कुछ वक्त पहले आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने को भी लेकर चर्चा में थे, जहां उन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि अध्यात्म के रास्ते पर चलने से पहले मैं डिप्रेशन में था, मैं करीब तीन से चार साल तक घर से नहीं निकला. मुझे लगता था कि मैं मर जाऊंगा. मैं हमेशा नेगेटिव सोचता था, लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *