OTT Release-इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये नई फिल्में और वेब सीरीज़ – जानिए क्या है आपके वीकेंड का एंटरटेनमेंट प्लान
नेटफ्लिक्स पर भी बड़ा धमाका होने जा रहा है। ‘ओल्ड गार्ड 2’, जो कि एक अमर महिला की कहानी पर आधारित है, 2 जुलाई को रिलीज होगी। पहली फिल्म के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब इसकी वापसी कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ हो रही है।

OTT Release-हर हफ्ते की शुरुआत के साथ दर्शकों की एंटरटेनमेंट लिस्ट भी तैयार हो जाती है। अब मनोरंजन सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और ZEE5 पर भी जबरदस्त कंटेंट का तड़का लगता है। 30 जून से लेकर 6 जुलाई तक का यह हफ्ता उन दर्शकों के लिए खास बनने वाला है, जो अपने वीकेंड को एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं।
OTT Release-इस हफ्ते की सबसे चर्चित रिलीज है ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और इदरीस एल्बा जैसे हॉलीवुड स्टार्स एक्शन और थ्रिल के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। यह हाई वोल्टेज फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स पर भी बड़ा धमाका होने जा रहा है। ‘ओल्ड गार्ड 2’, जो कि एक अमर महिला की कहानी पर आधारित है, 2 जुलाई को रिलीज होगी। पहली फिल्म के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब इसकी वापसी कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ हो रही है।
इसी हफ्ते 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘द सैंडमैन: सीजन 2 वॉल्यूम 1’ की स्ट्रीमिंग भी शुरू होगी। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड होंगे और इसका दूसरा वॉल्यूम 24 जुलाई को और एक बोनस एपिसोड 31 जुलाई को रिलीज होगा।
OTT Release-अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ भी इस हफ्ते दर्शकों को रोमांचक कहानी देने वाली है। एक ऐसे शख्स की कहानी जो घर से भाग जाता है और फिर उसके पीछे का रहस्य सामने आता है। यह फिल्म 4 जुलाई को ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी।
इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए भी कुछ खास है। ‘द हंट: राजीव गांधी असैसिनेशन केस’ 4 जुलाई को Sony LIV पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या से जुड़े घटनाक्रमों पर आधारित है, जो दर्शकों को सच्ची घटनाओं की तह तक ले जाएगी।
साउथ इंडियन सिनेमा के चाहने वालों के लिए भी खुशखबरी है। ‘गुड वाइफ’ नाम की फिल्म 4 जुलाई को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। इसके साथ ही ‘उप्पू’, एक और दमदार साउथ फिल्म, 4 जुलाई को प्राइम वीडियो पर आएगी।