आलीराजपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित 25 जिलों में यलो अलर्ट

भोपाल । मानसून आने के बाद से प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र में लगातार मूसलधार बारिश से बाढ़ के हालात बन रहे हैं, वहीं पश्चिमी एवं दक्षिणी इलाकों में छिटपुट बौछार तो कहीं-कहीं रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार को आलीराजपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित 25 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शेष जिलों में भी छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की विज्ञानी शिल्पा आप्टे के मुताबिक, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 56, खजुराहो में 43, भोपाल में 35, खरगोन में 26, नौगांव में 14, टीकमगढ़ में 13 और दतिया में नौ मिलीमीटर बारिश हुई।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मंडला में 131, उज्जैन में 56.4, नर्मदापुरम में 50.6, गुना में 47.1, उमरिया में 45.9, सतना में 27.2, मलाजखंड में 17.2, रतलाम में 16, इंदौर में 14.7, नौगांव में 13, सागर में 12.3, सीधी एवं पचमढ़ी में 12.2, जबलपुर में 8 और भोपाल में 4.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
ये मौसम प्रणालियां हैं सक्रिय
वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण की ओर झुका है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। गुरुवार को इसके कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है।
उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो दक्षिणी गुजरात एवं उत्तरी महाराष्ट्र से होकर गुजर रही है। एक अन्य द्रोणिका दक्षिणी पाकिस्तान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि झारखंड पर बना कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ की तरफ आने के बजाए उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया। इस वजह से पूर्वी एवं उत्तरी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हुई। हालांकि नमी रहने के कारण लगभग पूरे प्रदेश में छिटपुट बारिश हो रही है।