OnePlus Upcoming Smartphone: मार्केट में जल्द ही वनप्लस का नया स्मार्टफोन एंट्री ले सकता है। कुछ दिनों से “OnePlus Ace 5V” सुर्खियों में हैं। इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। इसे वनप्लस 3वी का सक्सेसर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट की माने तो वनप्ले ऐस 5वी इस साल मार्च या अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अब तक रिलीज को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। डिवाइस के प्रोसेसर, बैटरी पैक और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। यह शॉर्ट फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेंसर और प्लास्टिस मिडल फ्रेम के साथ आ सकता है।OnePlus Upcoming Smartphone
ऐसा होगा प्रोसेसर (OnePlus Ace 5V Leaks)
चाइनीज सोशल मीडिया Weibo यूजर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9350 SoC से लैस होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिवाइस का परफ़ोर्मेंस पिछले मॉडल से बेहतर होगा।OnePlus Upcoming Smartphone
यह Qualcomm स्नैपड्रैगन 8S Elite से मुकाबला कर सकता है।OnePlus Upcoming Smartphone
अन्य फीचर्स की बात करें तो Ace 5V 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजेल्स के साथ आ सकता है। 7000mAh बैटरी पैक भी मिल सकता है, जो हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस ऐस 5 से भी ज्यादा होगा। 0809 हैप्टिक मोटर भी मिल सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट और भारत में “OnePlus Nord 5” के नाम से दस्तल दे सकता है। क्योंकि Ace 3V भी Nord 4 के रूप में लॉन्च हुआ था।