खैरागढ़ में डायरिया से एक की मौत, 50 से अधिक बीमार: मृत्यु भोज के बाद फैला संक्रमण, पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप फैलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। बीमारों का इलाज सिविल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में राहत और उपचार अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लिमउटोला निवासी गायत्री देवी (55) की मौत के बाद गांव में नहावन कार्यक्रम और मृत्यु भोज आयोजित किया गया था। भोज के अगले ही दिन कई ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायतें होने लगीं। आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण दूषित भोजन या पानी के माध्यम से फैला।
स्थिति बिगड़ने पर 12 से अधिक ग्रामीणों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल और पांडादाह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस बीच, लिमउटोला के समारू गोंड (37) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। डॉक्टरों की टीम गांव में डेरा डाले हुए है और घर-घर जाकर मरीजों की जांच और उपचार कर रही है।
ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, भोजन को गर्म करने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी गई है। सीएमएचओ डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और अधिकांश मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव में फिलहाल बड़े आयोजनों और मृत्यु भोज पर रोक लगाने की अपील की गई है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य कर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर आसपास के गांवों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।











