Tata Punch पर मिल रहा ऑफर

दिल्लीः भारत में Tata Motors कंपनी बड़ी ऑटो कंपनियों (Automobile) में गिनी जाती है. कंपनी की तरफ से अपनी गाड़ी पर अब एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप Tata Punch की खरीदारी करना चाहते है तो फिर मौका हाथ से ना जाने दें. Tata Punch की कीमत भी बजट में है जिसकी फाइनेंस प्लान (Finance Plan) पर खरीदारी कर सकते हैं.

इस गाड़ी के फीचर्स भी एकदम गजब हैं. ईएमआई प्लान (EMI Plan) पर ग्राहक बहुत कम डाउन पेमेंट जमा कर इसकी खरीदारी कर सकते हैं. ग्राहकों ने खरीदारी करने का अवसर निकाला तो मौका चूक जाएंगे. गाड़ी खरीदकर घर लाना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़े अपडेट नीचे जान सकते हैं. फाइनेंस प्लान पर हर महीना कितने रुपये की किस्त भरनी पड़ेगी, यह भी नीचे जान लें.

Tata Punch पर मिल रहा ऑफर

Tata Punch भारत की सड़कों पर तहलका मचाने वाली Tata Punch Car पेट्रोल वेरिएंट के साथ धमाका मचाए हुए है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7.26 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसे कुल 66 हजार रुपये की डाउन पेमेंट (Down payment) पर खरीद कर सकते हैं. बैंक से ग्राहकों को 6.53 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना जरूरी है. मंथली एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जमा करने की जरूरत होगी. लोन की राशि 9 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मिलेगी. अगर ग्राहक चार साल के लिए लोन कराते हैं तो मंथली 14,850 रुपये की ईएमआई (EMI) जमा करने की जरूरत होगी. 5 वर्ष के लिए फाइनेंस प्लान (Finance Plan) कराते हैं तो 9 फीसदी ब्याज के हिसाब से मंथली 12400 रुपये की ईएमआई जमा करने की जरूरत होगी.

छह साल के प्लान पर जमा करनी होगी ईएमआई

Tata Punch Car पर छह साल के लिए फाइनेंस प्लान कराते हैं तो महीने 10,800 रुपये की ईएमआई जमा करने पड़ेगी.  वहीं, 7 साल के लिए फाइनेंस प्लान (Finance Plan) कराते हैं तो मंथली 9,600 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी. फाइनेंस प्लान पर Tata Punch Car खरीदने का अवसर निकाला तो फिर भैया चूक जाएंगे.जब से कंपनी ने फाइनेंस प्लान देना शुरू किया है तभी से बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Leave a Comment

close