“अब नहीं सहेंगे अपमान!” — सिंधी समाज ने धमतरी में निकाली आक्रोश रैली, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
धमतरी : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धमतरी में सिंधी समाज ने आक्रोश रैली निकाली. सिंधी समाज का कहना है कि अमित बघेल लगातार उनके समाज और आराध्य देवों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं.इसी के विरोध में रविवार को समाज के लोग घड़ी चौक से गांधी मैदान तक आक्रोश रैली निकालते हुएपहुंचे।.
गांधी मैदान में समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों से घंटों चर्चा की.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और एनएच-30 जाम कर देंगे.इस दबाव के बाद सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया गया.सिंधी समाज के लोगो ने मांग की कि जल्द से जल्द अमित बघेल गिरफ्तारी होने पर ही शांति आएगी, अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा.
यह मामला छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ से जुड़े बयानबाजी के बीच सामने आया है.समाज ने यह भी कहा कि वे 5 नवंबर तक गिरफ्तारी का इंतजार करेंगे, जिसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। CSP अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि रायपुर में हुई घटना को लेकर अमित बघेल के खिलाफ सिंधी समाज ने एफआईआर की मांग की थी.इसे जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज कर संबंधित थाने को प्रेषित किया जाएगा.









