नक्सलियों का आरोप- साथी कमलू 2 लाख लेकर फरार, गोंडी में जारी किया वीडियो

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से एक नया नक्सली वीडियो सामने आया है जिसमें पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने अपने ही साथी कमलू पर जनता का दो लाख रुपये लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने गोंडी बोली में यह वीडियो जारी करते हुए हाल ही में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को गद्दार बताया है।

करीब 2 मिनट 47 सेकंड लंबे इस वीडियो में नक्सलियों ने कहा कि उनका साथी डीवीसीएम कमलू 26 अक्टूबर को आत्मसमर्पण कर चुका है। वह पिछले 25 से 30 सालों से संगठन के साथ जुड़ा हुआ था और भैरमगढ़ एरिया कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा था। नक्सलियों के अनुसार, हाल के दिनों में उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं और उसने पार्टी से मिले दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

इस वीडियो के साथ नक्सलियों ने एक पर्चा भी जारी किया है जिसमें लिखा गया कि कमलू ने संगठन के विश्वास को तोड़ा और अब वह सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है। उसे गद्दार बताते हुए नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि जो भी साथी पार्टी छोड़ेंगे, उन्हें भी इसी तरह की सजा दी जाएगी।

दरअसल, बीते दिनों बस्तर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में 283 से अधिक नक्सलियों ने हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण किया था। इनमें महिला नक्सलियों की संख्या पुरुषों से अधिक थी। इन सरेंडर नक्सलियों का स्वागत पुलिस लाइन में किया गया था और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि उन्हें पुनर्वास नीति के तहत मकान, जमीन और तीन साल तक आर्थिक सहायता दी जाएगी।

अब नक्सलियों द्वारा जारी यह वीडियो इस बात की ओर इशारा करता है कि जंगल में मौजूद संगठन के भीतर विश्वास और नियंत्रण कमजोर पड़ रहा है, जिससे बड़े स्तर पर आत्मसमर्पण की प्रक्रिया तेज हो सकती है।