नवा रायपुर एयर शो, तेलीबांधा-सेंध लेक तक 5KM जाम:वीआईपी वाहन भी फंसे; थोड़ी-देर में 9 फाइटर जेट दिखाएंगे करतब, रनवे बंद, 5 उड़ानें री-शेड्यूल

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम थोड़ी देर में अपने दमदार करतबों से आसमान में अद्भुत नजारे पेश करेगी। एयर शो थोड़ीदेर में शुरू होगा जो 12 बजे तक चलेगा। इस बीच तेलीबांधा से सेंध लेक जाने वाली सड़क पर 5 किलोमीटर जाम लगा है। आम लोगों के साथ वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे हैं।
बता दें कि नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर एयर शो आयोजित है। इस शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भरेंगे और ‘बॉम्ब बर्स्ट’ ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश करेंगे।
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी सूर्यकिरण टीम को लीड करेंगे। स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा है। खास बात है कि गौरव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये शो उनके लिए बेहद खास है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु होगी। वे कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालेंगी।










