रायपुर में जादू-टोना के शक में दोस्त की हत्या: आरोपी के सपने में आता था मृतक, अंधविश्वास में चाकू से गोदकर कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की जादू-टोना के शक में चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि मृतक अक्सर उसके सपनों में आता था और उसे धमकाता था, इसी वहम में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह वारदात मुजगहन थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव की है। मृतक की पहचान श्याम ध्रुव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम संजय नेताम बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे की है। उस समय श्याम ध्रुव अपने घर के पास था, तभी आरोपी संजय नेताम वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर संजय ने चाकू से श्याम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में श्याम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि श्याम ध्रुव उस पर जादू-टोना करता था और बार-बार उसके सपनों में आकर उसे धमकाता था। इसी अंधविश्वास के चलते उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना फिर एक बार समाज में फैले अंधविश्वास की भयावह सच्चाई को उजागर करती है — जहां बिना किसी साक्ष्य के अंधविश्वास इंसान को अपराध करने तक मजबूर कर देता है।