उमरीखेड़ा पार्क में बना मड हाउस और टेंट हाउस, एक रात का किराया 2500 रुपये रखने का प्रस्ताव

इंदौर। उमरीखेड़ा वनक्षेत्र में नए मनोरंजन पार्क में मड हाउस और टेंट हाउस में पर्यटकों के ठहरने के लिए एक प्रस्ताव इको टूरिज्म बोर्ड को भेजा गया है। इंदौर वनमंडल ने दिन में ठहरने के लिए एक हजार रुपये और रात में ठहरने के लिए ढाई हजार रुपये की दरें निर्धारित की हैं। इस प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए इको टूरिज्म बोर्ड और वन विभाग मुख्यालय के बीच चर्चा होगी।
इसके बाद मड और टेंट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग इको टूरिज्म की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दिन में ठहरने के लिए ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, लेकिन इसके लिए 36 से 48 घंटे पहले सूचना देनी होगी। अधिकारियों के अनुसार, भोजन का मैन्यू भी पहले से तय करना होगा।
आउस सोर्सिंग के लिए मिल सकती है मंजूरी
उमरीखेड़ा पार्क 190 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें जंगल का अनुभव प्रदान करने के लिए सफारी की व्यवस्था भी की गई है। हालांकि, इसके लिए पर्यटकों को कुछ महीनों का इंतजार करना होगा। इको टूरिज्म बोर्ड इस प्रस्ताव का आकलन करने में जुटा हुआ है और जुलाई के तीसरे सप्ताह में इस संबंध में बैठक प्रस्तावित की गई है। दरें तय होने के बाद सफारी को आउट सोर्सिंग के लिए मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा और एजेंसी का चयन किया जाएगा।
भविष्य में दो मड हाउस बनाने की योजना
पार्क में पर्यटकों के ठहरने के लिए दस टेंट हाउस और एक लग्जरी मड हाउस का निर्माण किया गया है। वन अधिकारियों के अनुसार, दिन की बुकिंग के लिए पर्यटकों को इंदौर रेंज से संपर्क करना होगा। रेंजर संगीता ठाकुर ने बताया कि दिन में पर्यटक पार्क में आयोजन भी कर सकेंगे, जिसमें दस से पंद्रह व्यक्तियों की अनुमति होगी। भविष्य में दो और मड हाउस बनाने की योजना है।
वन समिति द्वारा किया जाएगा संचालन
पार्क में ठहरने वाले पर्यटकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। यहां “चूल्हा चौका” नाम से एक किचन स्थापित किया गया है, जिसमें गांव की महिलाओं को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसका संचालन वन समिति द्वारा किया जाएगा।
पर्यटक इडली, डोसा, दाल-पानिये और पंजाबी सहित अन्य व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। फोटोग्राफी और फोटोशूट के लिए पार्क के कुछ हिस्सों में अनुमति दी गई है, जिसके लिए पांच हजार रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
दरों में संशोधन की संभावना
इको टूरिज्म बोर्ड को मड-टेंट हाउस की दरों का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपये की दरों का सुझाव दिया गया है। हालांकि, दरों में संशोधन की संभावना भी बनी हुई है। अगले कुछ दिनों में इको टूरिज्म की वेबसाइट से बुकिंग की जाएगी, जबकि आफलाइन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।