MP Police को नहीं BSNL पर भरोसा… बदली जा रही 80 हजार पुलिसकर्मियों की सिम

ग्वालियर: बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) पर अब मध्य प्रदेश पुलिस को भरोसा नहीं रहा। इसकी वजह है- बीएसएनएल का खराब नेटवर्क। अब तक प्रदेशभर के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बीएसएनएल की ही सीयूजी सिम का उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस की सभी सिम एयरटेल नेटवर्क पर पोर्ट हो रही हैं।

प्रदेशभर में करीब 80 हजार पुलिसकर्मियों की सिम बदली जाएगी। ग्वालियर में ऐसे करीब दो हजार पुलिसकर्मी हैं, जो बीएसएनएल की सीयूजी सिम चला रहे हैं। ग्वालियर में करीब एक हजार सिम आ चुकी हैं। पुलिसकर्मियों को इन सिमों का आवंटन पुलिस कंट्रोल रूम की वायरलैस शाखा से हो रहा है। पिछले तीन दिन से यहां पुलिसकर्मियों को सिम बांटी जा रही हैं।

कुछ जिलों में सबसे ज्यादा खराब स्थिति

 

  • प्रदेश के श्योपुर, उज्जैन सहित कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बीएसएनएल के नेटवर्क की सबसे ज्यादा परेशानी है। ग्वालियर में भंवरपुरा, घाटीगांव, बेहट, भितरवार सर्किल के कुछ ऐसे थाने हैं, जहां नेटवर्क नहीं मिलता।

 

  • यहां इंटरनेट तो दूर सामान्य नेटवर्क भी नहीं मिलता। इस वजह से पुलिसकर्मियों को संवाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिसकर्मियों के पास सीयूजी सिम है, इसके बाद भी इन्हें निजी नेटवर्क का इस्तेमाल बात करने के लिए करना पड़ता है। ऐसे में अब सिम को एयरटेल नेटवर्क पर शिफ्ट किया जा रहा है।

डिजिटल साक्ष्य जरूरी… इंटरनेट का बढ़ा उपयोग

नए कानून लागू होने के बाद डिजिटल साक्ष्य मौके से अपलोड करना। केस डायरी ई-विवेचना एप के जरिये अपलोड करना। वीडियो, सीसीटीवी फुटेज अपलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इसलिए अब बेहतर नेटवर्क जरूरी है।

कई जगह टू जी और थ्री जी नेटवर्क ही उपलब्ध

पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों का कहना है कि निजी नेटवर्क ऑपरेटर के 5जी नेटवर्क उपलब्ध हैं, लेकिन कई जगह अब भी बीएसएनएल टूजी और थ्रीजी नेटवर्क ही उपलब्ध करा पा रहा है। ऐसे में एक फोटो, इमेज तक को डाउनलोड करने में काफी समय लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *