कोरबा: गोंडवाना स्वाभिमान दिवस पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान, तिवरता में हजारों अनुयायी जुटे

कोरबा: पाली-तानाखार विधानसभा के पूर्व दिवंगत विधायक और गोंडवाना आंदोलन के प्रणेता दादा हीरा सिंह मरकाम की पांचवी पुण्यतिथि उनके गृहग्राम तिवरता में ‘गोंडवाना स्वाभिमान दिवस’ के तौर पर मनाया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक और अनुयायी तिवरता पहुंचे हुए थे. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और मौजूदा विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में इस मौके पर वृहद् रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था.
करीब 100 यूनिट ब्लड डोनेशन कटघोरा और पाली स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इसके अतिरिक्त इस दिवस पर पारम्परिक जड़ी-बूटी का भी स्टॉल लगाया गया था, जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि दादा हीरासिंह मरकाम ने हमेशा मूल निवासी समाज के हक और सम्मान के लिए संघर्ष किया.
उन्होंने समाज में एकता, जागरूकता और स्वाभिमान की भावना को बढ़ावा दिया. दादा ने समाज के सबसे पिछड़े तबके को न केवल पहचान दिलाई, बल्कि उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त किया. विधायक ने आगे कहा कि दादा हीरासिंह मरकाम एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनका जीवन राजनीति से ऊपर समाज सेवा को समर्पित रहा.










