जुलाई की शुरुआत में मानसून पूरी तरह सक्रिय, पहले दिन कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजनांदगांव: जुलाई की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। हालांकि कमजोर मानसून की वजह से अब तक अपेक्षित बारिश नहीं हो सकी है, लेकिन मौसम विभाग ने इस सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना जताई है। बीती रात हुई रिमझिम बारिश ने वातावरण में ठंडक घोल दी है। सोमवार को पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा, लेकिन उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हो सकी। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जिससे मौसम सुहावना बना रहा।

अब तक नहीं हो सकी अपेक्षित बारिश

आषाढ़ माह के 20 दिन निकल चुके हैं, लेकिन जिले में अपेक्षित बारिश की प्रतीक्षा जारी है। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम अनुकूल तो है, लेकिन वैसी बारिश हो ही नहीं जैसी की चाहिए। इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान में कहा गया है कि शीघ्र ही मानसून लय में लौट जाएगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की सक्रियता आगे भी इसी तरह बनी रहने की संभावना है।

धान की बोआई तेज, रोपाई की तैयारी पूरी

उधर अच्छी बारिश की प्रतीक्षा के बीच किसानों ने धान की बोआई तेज कर रखी है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में लगभग 65 प्रतिशत किसानों ने धान की बोआई कर ली है। साथ ही रोपा वाले किसानों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। एकाध अच्छी बारिश के बाद रोपाई का भी काम शुरू हो जाएगा। किसानों और आमजन दोनों को मानसून की सक्रिय वापसी का इंतजार है। आने वाले दिनों में बारिश की बढ़ती संभावना से जहां खेतों में हरियाली लौटेगी, वहीं जनजीवन को भी गर्मी से राहत मिलेगी।

राजनांदगांव जिले में अब तक 482.7 मिमी बारिश दर्ज

जिले में इस वर्ष चालू मानसून साल में एक जून से अब तक जिले की सभी सात तहसीलों में 482.7 मिमी बारिश और औसत 69 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख के अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 64.6 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 10.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 149.6 मिमी, घुमका तहसील में 113 मिमी, छुरिया तहसील में 37 मिमी, कुमरदा तहसील में 54.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 53.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

सोमवार को दर्ज वर्षा (औसत 20.9 मिमी)

राजनांदगांव तहसील में बारिश अब तक सर्वाधिक 149.6 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह आज राजनांदगांव जिले के सभी सात तहसीलों में 146.6 मिमी एवं औसत 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 15 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 4.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 44.6 मिमी, घुमका तहसील में 20.5 मिमी, छुरिया तहसील में 15.4 मिमी, कुमरदा तहसील में 19.4 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 44.6 मिमी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *