अवैध अप्रवासियों पर मोदी सरकार लगाएगी लगाम, संसद के बजट सत्र में पेश करेगी बिल

संसद के इस बजट सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपने प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक-अवैध अप्रवास पर केंद्रित एक नया कानून पेश करने की तैयारी कर रही है. गुरुवार की सुबह सरकार ने प्राथमिकता वाले विधेयकों की एक सूची जारी की, जिसमें अप्रवास और विदेशी विधेयक 2025 नामक एक नया कानून शामिल है.

यह विधेयक उन 16 प्रमुख विधेयकों में से एक है, जिन्हें सरकार पारित करना चाहती है, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक 2024 भी शामिल है, जो भारत में वक्फ संपत्तियों के विनियमन से संबंधित है.

हालांकि अप्रवास और विदेशी विधेयक का विवरण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह भारत में अप्रवासियों के प्रवेश को नियंत्रित करने पर केंद्रित है. यह इस विषय पर मुख्य कानून बन सकता है, जो विदेशी अधिनियम 1946, भारत में पासपोर्ट प्रवेश अधिनियम 1920 और विदेशियों के पंजीकरण अधिनियम 1939 जैसे पुराने कानूनों की जगह ले सकता है.

close